जिला कार्यक्रम अधिकारी ने फिर किया निरीक्षण, आंगनवाड़ी कर्मियों में मची खलबली

उरई (जालौन) मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री इफ्तेखार अहमद द्वारा ग्राम तूमरा, सदूपुरा व कनासी विकास खण्ड नदीगांव एवं ग्राम पनयारा विकास खण्ड कोंच में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय नदीगांव का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पनयारा विकास खण्ड कोंच में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकत्री श्रीमती रचना देवी बिना विभागीय ड्रेस में पायी गयी व केन्द्र पर मात्र 9 बच्चे उपस्थित मिले। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र तूमरा (विकासखण्ड नदीगांव) में 4 बच्चे, आंगनबाड़ी केन्द्र सदूपुरा (विकासखण्ड नदीगांव) में 15 बच्चे एवं आंगनबाड़ी केन्द्र कनासी (विकासखण्ड नदीगांव) में मात्र 8 बच्चे उपस्थित मिले।
उपरोक्त सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर विभागीय ड्रेस में उपस्थित होकर नियमानुसार केन्द्र का संचालन करें तथा भविष्य में यदि केन्द्र पर बच्चों की संख्या या उपस्थिति में सुधार नहीं होता है तो सम्बन्धित का मानदेय रोकते हुये आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इसके साथ ही समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों/मुख्य सेविकाओं को सचेत किया गया कि समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का शासन/निदेशालय द्वारा निर्गत गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार संचालन करायें तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका बिना विभागीय ड्रेस के आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित न मिले तथा किसी भी दशा में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द नहीं रहें। साथ ही सभी आंगनवाड़ी कर्मियों को अंतिम चेतावनी दी गयी। एवं जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को आंगनवाड़ी केन्द्रों के सुचारू रूप से संचालन कराने का अल्टीमेटम दिया।