उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

रास्ते के निर्माण को लेकर आमने सामने आए दो पक्ष, पहुंचे प्रशासन की दहलीज पर

मोहल्ले वालों को मिला विहिप का साथ, मस्जिद पर जबरन पालिका की भूमि कब्जियाने का लगाया आरोप

कोंच (पीडी रिछारिया)कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर में पुरानी तहसील के पास नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे रास्ते के निर्माण में वहां स्थित जामा मस्जिद के कर्ता धर्ताओं ने रोड़ा अटका दिया है। मस्जिद का प्रबंधन देख रहे लोगों ने मस्जिद के चारों तरफ चार-पांच फीट चूने का घेरा डालकर नगर पालिका के ठेकेदार को उस घेरे को छोड़कर निर्माण करने के लिए कहा तो पूरा मोहल्ला मस्जिद प्रबंधन के विरोध में खड़ा हो गया। बहरहाल, दोनों पक्ष प्रशासन की चौखट पर पहुंचे हैं और प्रार्थना पत्र देकर अपने अपने को सही साबित करने की कोशिश की है।
मस्जिद के आस-पास रहने वाले मोहल्ले के लोग विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंचे और एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जवाहर नगर स्थित जामा मस्जिद इलाके में पालिका द्वारा कच्चे रास्ते को पक्का करने का काम चल रहा है। सोमवार की शाम करीब पांच बजे मुस्लिम समाज के तमाम लोगों ने इकट्ठा होकर मस्जिद के चारों तरफ चार-पांच फीट पालिका की जमीन कब्जिया कर चूने से घेरा डाल दिया और निर्माण उस लाइन के बाहर करने की बात कहने लगे। मोहल्ले वालों ने मस्जिद प्रबंधन पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। शिकायत करने वालों में विहिप जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य, प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पचीपुरी, बजरंग दल संयोजक शिंपू खरे, अंकित राठौर, शुभम गुप्ता, आकाश छावला, अतुल अग्रवाल, राजकुमार तिवारी, मनीष नीखर, अरविंद कुमार तिवारी आदि शामिल रहे। इसके बाद दूसरा पक्ष भी एसडीएम के पास पहुंच गया और प्रार्थना पत्र देकर कहा, नगर पालिका अनधिकृत तरीके से ताकत के बल पर मस्जिद की भूमि पर रपटा निर्माण करना चाहती है। इस पक्ष ने निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शरीफ, नूरमोहम्मद, आरिफ, अनीस उल्ला, शमीम आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button