सभी शस्त्रधारक अपने असलहे तत्काल जमा करें अन्यथा निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी : एएसपी

कोंच (पीडी रिछारिया) निकाय चुनाव में प्रशासन किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में कतई नहीं है। शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए असलहे थानों में जमा कराए जाने पर प्रशासन खासा जोर दे रहा है। इसी सिलसिले में कोंच आए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने कोतवाली में जमा हो रहे शस्त्रों के बाबत जानकारी ली और प्रभारी निरीक्षक को असलहे जमा कराने की गति बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए।
कोई भी चुनाव हो, प्रशासन यह मानकर कि शस्त्र धारकों के असलहे थानों में जमा कराके शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं। अभी विधानसभा चुनाव में जो असलहे जमा कराए गए थे वे पूरे उठ भी नहीं पाए थे कि अब निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर शस्त्र जमा करने का फरमान सुना दिया। गुरुवार को इसी सिलसिले में कोंच आए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने कोतवाली में कितने शस्त्र जमा हुए, इस बाबत जानकारी ली और धीमी गति देख जमा कराने की स्पीड बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने शस्त्र धारकों से अपील की कि अपने असलहे तत्काल संबंधित थानों में जमा कराएं, अन्यथा की स्थिति में शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सरकारी या प्राइवेट संस्थानों में गार्ड बगैरह को शस्त्र जमा करने से छूट को लेकर कहा कि बाजिव कारण दर्शाते हुए आवेदन कर छूट प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।