माधौगढ़ पुलिस ने 7 जुआरियों को पकड़ा, 3 हुए फरार

माधौगढ़ (प्रिंस द्विवेदी) नगर में लगातार जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने 7 लोगों को जुआ खेलते पकड़ लिया, जबकि 3 मौके से फ़रार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए जुआरियों में एक भाजपा का नेता भी है, जिसे विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय विधायक ने जोर-शोर से भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। हालांकि पुराने भाजपाईयों ने सवाल खड़े किए थे लेकिन नई भाजपा ने किसी की नहीं सुनी।
इंस्पेक्टर माधौगढ़ विमलेश कुमार ने एसओजी टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह के साथ मिलकर ऐसी घेराबंदी की कि 7 जुआरी रामजी पुत्र मुन्ना लाल निवासी मैथिली शरण नगर माधौगढ़, मनोज पुत्र शिवकुमार निवासी आजाद नगर कस्बा व थाना माधौगढ़, सलमान खान पुत्र फिरोज खान निवासी मैथिलीशरण नगर कस्बा व थाना माधौगढ़, अमन खान पुत्र इक्कू निवासी अंबेडकर नगर कस्बा व थाना माधौगढ़, परवेज पुत्र इदरीश निवासी अंबेडकर नगर कस्बा थाना माधौगढ़, मोबीन अली पुत्र अब्बास अली निवासी विजय नगर कस्बा व थाना माधौगढ़, संदीप सिंह पुत्र बिंदा सिंह निवासी ग्राम बरौली पकड़ लिए गए।
जबकि रिंकू पुत्र मुन्नालाल वाल्मीकि निवासी मैथिलीशरण नगर, शकील अली पुत्र गफूर अली निवासी विजय नगर थाना माधौगढ़, सोनू कुशवाहा पुत्र सुभाष निवासी विजय नगर कस्बा थाना माधौगढ़ फ़रार हो गए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 4040 रुपये माल फड़, 450 रुपये जामा तलाशी,7 मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया। सभी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान उ.नि.धीरेंद्र पटेरिया, उ.नि.जितेंद्र सिंह, आरक्षी शैलेंद्र सिंह एसओजी टीम, आरक्षी जगदीश सिंह एसओजी, आरक्षी जितेंद्र सारस्वत, आरक्षी दिनेश सिंह, कां. चालक राजकुमार सिंह रहे।