लड़ाई झगड़े के मामले में कोंच पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कोंच (पीडी रिछारिया) कस्बे के गांधी नगर इलाके में पिछले दिनों दो पक्षों में हुए लड़ाई झगड़े के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सत्रह लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। सभी सत्रह लोगों को दो-दो लाख रुपए से पाबंद करने की नोटिस भेजे गए। इसके अलावा चार लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान किया गया है।
बता दें कि रविवार को कस्बे के गांधी नगर इलाके में ‘वोट किसे दिया’ को लेकर दो पक्षों में बड़ा झगड़ा हुआ था जिसमें जमकर लाठी डंडे चले थे। झगड़े में एक पक्ष के कई लोग चुटहिल हुए थे। पिटे पक्ष ने हमलावर पक्ष पर छेड़छाड़, गाली गलौज और मारपीट के आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामले की वादी भोली की तहरीर पर चार लोगों इंद्र पाल, धीरू, छोटू और महेंद्र के खिलाफ मंगलवार को मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली थी। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक और बड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी कोतवाल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के सत्रह लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है और सभी को दो-दो लाख से पाबंद करने के नोटिस भेजे गए हैं।