अपराधउत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
युवती को अगवा कर ले जाने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर

कोंच (पीडी रिछारिया)। युवती को अगवा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
नगर के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 15 फरवरी को उसकी 20 वर्षीय पुत्री को ग्राम पर्वतपुरा थाना जालौन निवासी ऋषभ उर्फ रामजी बहला फुसला कर अगवा कर ले गया और काफी खोजबीन करने के बाद भी अब तक उसकी पुत्री का कहीं कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर ऋषभ के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस युवती की बरामदगी में जुट गई है।