उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्राम रूपापुर में नवनिर्वाचित प्रधान के प्रयासों से मनरेगा के तहत 100 मजदूरों को मिला काम

माधौगढ़। कोविड-19 महामारी के दौरान गरीब व मध्यम वर्ग दयनीय स्थिति से गुजर रहा है। मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार मनरेगा में काम दिया जाता है।
इसी क्रम विकासखंड माधौगढ़ के ग्राम पंचायत रूपापुर में नवनिर्वाचित प्रधान समर सिंह के द्वारा मनरेगा के तहत लगभग सौ मजदूरों को काम दिया गया। मजदूरो ने मनरेगा के तहत बन्धा पर काम किया। जिससे मजदूरों में खुशी का माहौल है। उन्होंने ग्राम प्रधान समर सिंह दोहरे व पंचायत मित्र राजेश ओझा के इस प्रयास की प्रशंसा की। इस कार्य से ग्राम के मजदूर वर्ग के लोगों को कुछ राहत अवश्य मिलेगी। साथ ही ग्राम प्रधान समर सिंह ने बताया कि सरकार की हर योजना में पात्रो को लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता है।