जिलाधिकारी चाँदनीं सिंह ने रामकुण्ड का किया निरीक्षण

उरई/जालौन। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने राम कुंड का निरीक्षण कर सुंदरीकरण कराने पर जोर दिया। साथ ही रेलवे स्टेशन के पास सड़क के किनारे हो रहे इंटरलॉकिंग का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि रामकुंड का सुंदरीकरण के बाद आकर्षक होगा यहां के नगरवासियों के लिए सुबह-शाम वॉकिंग के लिए उपयोगी होगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रामकुंड की साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि रामकुंड पार्क को सुंदर-सुंदर वृक्षारोपण कर सुंदर पार्क बनाए ताकि नगर वासी वॉकिंग कर लुफ्त उठा सकें। उन्होंने रामकुंड की देखरेख हेतु एक समिति बनाकर चयन करें ताकि व्यवस्थित तरीके से पार्क की देखरेख भी हो सके। उसके पश्चात रेलवे स्टेशन के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए हो रहे सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग का भी निरीक्षण किया संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशासी अधिकारी कमलापति आदि संबंधित मौजूद रहे।