झांसी मण्डल से कुलदीप मिश्रा तो वही कानपुर मण्डल से जय चौधरी बने अध्यक्ष

उरई/जालौन। राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा, भारत (RYAS INDIA) द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता द्विवेदी एवम राष्ट्रीय महामंत्री उमेश द्विवेदी की संस्तुति के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने झांसी मण्डल से कुलदीप कुमार मिश्रा को मण्डल अध्यक्ष और कानपुर मण्डल से जय चौधरी को कानपुर मण्डल अध्यक्ष घोषित कर दिया। दोनों मण्डल अध्यक्षों के नियुक्ति पर राष्ट्रीय टीम और प्रदेश टीम ने शुभकामनाएं दी।
आपको अवगत करवाते चलें कि श्री कुलदीप जी मिश्रा जालौन जिले के निवासी है, एवं वरिष्ठ पत्रकार है। वही कानपुर नगर से जय चौधरी भी पत्रकारिता में महारत हासिल किए है। राष्ट्रीय टीम ने बधाई देते हुए बताया कि श्री मिश्रा व श्री जय चौधरी जी अपनी सामाजिक एवं मानसिक परिपक्वता से संगठन को मजबूती देने में भरपूर सहयोगी साबित होंगे। नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा व जय चौधरी ने कहा कि संगठन की मंशानुरूप मण्डल के युवा साथियों को संगठन में अधिक से अधिक हिस्सेदारी देते हुए संगठन का विस्तार किया जाएगा। आपको अवगत करवाते चलें कि संगठन RYAS INDIA लगातार अपने जन समर्थन को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। और इसी क्रम में कानपुर मण्डल व झांसी मण्डल की कमान युवा, क्रांतिकारी और विधिसम्वत कार्य करने में दक्षता हासिल किए व्यक्तित्व को दी गयी है। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। वहीं सभी की शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया। और कानपुर व झांसी मण्डल के युवा साथियों से अपील भी की। कि संगठन के साथ आयें और अपने अधिकारों के लिए जोरदार आवाज़ बनें।