उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सर्किल के तीन थानों की पुलिस ने पकड़े आठ वारंटी

कोंचपुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. यशवीर सिंह के आदेश के आदेश पर जिले भर में एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडे के पर्यवेक्षण में सर्किल में भी तमाम वारंटियों की धरपकड़ की गई है। सर्किल के तीन थानों कोतवाली, थाना कैलिया व नदीगांव की पुलिस ने आठ वारंटियों को पकड़ कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के निर्देशन में तीन वारंटियों को पकड़ा गया है। एसएसआई राजेश सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज प्रवीण कृष्ण मिश्रा, खेेड़ा चौकी इंचार्ज शफीक खान, एसआई सचिन शुक्ला को मिला कर गठित की गई टीम ने इस्लाम बाबा पुत्र अल्लादीन, शगफत अली पुत्र राहत अली तथा नासिर पुत्र रशीद निवासीगण आजाद नगर को उनके घरों मेें दबिश देकर गिरफ्तार किया गया और सभी को जेेएम कोंच के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कैलिया एसएचओ महेश कुमार की अगुवाई में एसआई राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार सैनी, मुकेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी और देवीदीन पुत्र धतु कुशवाहा निवासी पचीपुरा, कल्लू पुत्र सरी, महेश पुत्र सरी निवासीगण देवगांव व मलखान पुत्र मुकुंदी निवासी पचीपुरा को गिरफ्तार कर लिया। एसआई राकेश कुमार सिंह ने ग्राम कूंड़ा में दबिश देकर राजू पुत्र संतू बरार को गिरफ्तार किया। सभी वारंटियों को न्यायालय जेएम कोंच के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उधर, एसएचओ रूपकृष्ण त्रिपाठी के निर्देेशन में नदीगांव थाने की पुलिस ने दबिश देकर रामराजा पुत्र लालमन निवासी सिकंदरपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button