कॉलेज में पढ़ रहे बेटों की गैरहाजिरी देख दंग हुए अभिभावक
मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में पहली बार हुई शिक्षक अभिभावक गोष्ठी

कोंच (पीडी रिछारिया) मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में कुछ माह पूर्व ही प्राचार्य का दायित्व ग्रहण करने वाले डॉ. नरेश कुमार ने शैक्षिक वातावरण और अध्ययनरत छात्र छात्राओं की दैनंदिन व्यवस्थाओं में सुधार लाए जाने के उद्देश्य से पहली बार शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें अपने बच्चों की गैरहाजिरी की स्थिति देखकर अभिभावकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
अभिभावकों से प्राचार्य ने पठन पाठन सहित महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों पर चर्चा करते हुए उनकी राय ली। अभिभावकों को जब उनके बच्चों की उपस्थिति पंजिका दिखाई गई तो तमाम अभिभावक दंग रह गए क्योंकि ज्यादातर बच्चों की अनुपस्थिति रजिस्टर में अंकित थी। अभिभावकों ने कहा कि बच्चे तो महाविद्यालय जाने की बात कहकर घर से रोज निकलते हैं। प्राचार्य ने अभिभावकों से अपने बच्चे पर विशेष ध्यान देने की अपेक्षा जताई। प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार की बैठक अब समय समय पर होती रहेगी। इस दौरान डॉ. टीआर निरंजन, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. मधुरलता द्विवेदी, डॉ. विजय विक्रम सिंह, सुधीर अवस्थी, महेंद्रनाथ मिश्र, प्रतीक सोनी आदि उपस्थित रहे।