एडीएम व एएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें

कोंच (पीडी रिछारिया) शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी पूनम निगम व अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी 24 शिकायतें आईं जिनमें से मौके पर मात्र दो का ही निस्तारण हो सका।
आयोजित तहसील स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम लोहई थाना नदीगांव निवासी लटोरे ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी के ग्राम जुझारपुरा थाना कोंच निवासी ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर बेटी को प्रताड़ित कर रहे हैं। ससुरालीजनों ने बेटी को घर से भी निकाल दिया है। लटोरे ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। गोखलेनगर निवासी युवती स्वांति यादव ने शिकायती पत्र देकर घर के समीप पिछले एक वर्ष से ओवरफ्लो सीवर चैंबर से हो रही परेशानी की शिकायत की। सुभाषनगर में किराए के घर में रहने वाली मजदूर महिला दीपमाला पत्नी अरविंद ने अपनी आर्थिक परेशानी का हवाला देते हुए बेटी का इलाज कराए जाने की गुहार लगाई है।
इसके अलावा समाधान दिवस में चकबंदी हदबंदी के मामलों समेत अन्य तमाम शिकायतें दर्ज करायीं गईं। एडीएम ने चकबंदी हदबंदी के मामलों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए निर्देश दिए कि इन मामलों में सख्ती बरतें और मौके पर निरीक्षण कर एफआईआर दर्ज कराएं। एएसपी ने पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण हेतु अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कृष्णकुमार सिंह, नायब तहसीलदार आलोक कटियार, ईओ नगर पालिका पवन किशोर मौर्य, एडीओ पंचायत नरेशचंद्र दुवे, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य, जेई विनियमित क्षेत्र रामवीर सिंह, एसडीओ नहर विभाग अभिमन्यु यादव, आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन आदि मौजूद रहे।
इंसेट में-
कोंच। नगर में खासकर नया पटेल नगर इलाके में घटित चोरी, छिनैती की बढ़ रहीं घटनाओं पर एएसपी असीम चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानीय अधीनस्थों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा करें और पुलिस पिकेट बढ़ाएं। पिकेट में लापरवाही न बरती जाए। वह स्वयं औचक निरीक्षण कर व्यवस्था परखेंगे और लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।