गौवध को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए सीओ को दिया ज्ञापन

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। कस्बे में सामने आए गौवध के मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन लाल हैं। दर्जनों की संख्या में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सीओ राहुल पांडे को ज्ञापन दिया है।
विहिप जिलाध्यक्ष जयदीप तिवारी, जिला मंत्री ज्ञानेंद्र तिवारी की अगुवाई में सीओ दफ्तर पहुंचे इन कार्यकर्ताओं ने इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाओं का सामने आना कहीं न कहीं पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े करता है। जो मामले पकड़े जाते हैं उन्हें हल्के में निपटा दिया जाता है जिससे प्रतिबंधित मवेशियों की कटान में लिप्त लोगों को बल मिलता है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की। सीओ पांडे ने उन्हें भरोसा दिया कि आरोपियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा, उनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी और उनके विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इस दौरान दीपक शर्मा, आकाश उदैनिया, मनीष सिंह, अल्पेश, शेरसिंह, मोहित श्रीवास्तव, आयुष गौतम, गौरव सोनी, यशपाल यादव, अवनीश कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।