शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी, खेलों में कैरियर तलाश रहे हैं युवा : एसपी
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बद्रीप्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज का योगदान अतुलनीय-अरविंद

कोंच/जालौन। कस्बे के सेठ बद्रीप्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज का तीन दिवसीय 10वां स्थापना दिवस व युवा महोत्सव समारोह शनिवार को प्रारंभ हुआ जिसमें खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन भव्यता के बीच पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा संपन्न हुआ। एसपी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद बेहद आवश्यक है। खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और वह हमेशा ऊर्जावान रहते हैं। उन्होंने कहा, आज खेलों में कैरियर तलाश रहे हैं युवा। एसपी ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय प्रबंधसमिति के अध्यक्ष श्यामनारायण हूंका की अध्यक्षता में संजोए गए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों में सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, प्रबंधक गिरिजादेवी हूंका, प्राचार्या डॉ. सावित्री गुप्ता आदि मंचासीन रहे। एसपी ने शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाए और मशाल जलाई, जिसके बाद छात्रा ने ध्वज पताका लेकर मैदान का चक्कर लगाया।
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष हूंका, कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने एसपी सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया, साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों ने बुंदेली लोक संस्कृति का उम्दा प्रदर्शन करते हुए दिवारी नृत्य प्रस्तुत किया। बीएड, बीएलएड, डीएलएड, बीटीसी, आईटीआई,फार्मेसी आदि विभागों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम की मंचीय प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय की प्रगति आख्या डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने प्रस्तुत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र वासियों के सहयोग की कामना की। मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान ने कहा, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र के छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने में बद्रीप्रसाद महाविद्यालय का निश्चित रूप से अहम योगदान है।
महाविद्यालय ने अल्पकाल में ही अलग अलग पाठ्यक्रमों को संचालित कर छात्र छात्राओं के भविष्य को सुनहरा बनाने का अवसर प्रदान किया है। संचालन डॉ. मृदुल दांतरे ने किया, आभार आशुतोष हूंका व कन्हैया नीखर ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया। इस दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य ब्रजेंद्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप, डॉ. राधेश्याम, डॉ. राघवेंद्र, डॉ. सरताज खान, डॉ. प्रमोद, डॉ. संतोष, डॉ. रामदेव, डॉ. मनोज, डॉ. दानिश, डॉ. आफरीन, डॉ. नीलाक्षी, डॉ. रिया, कदीम सिद्दीकी, दिनेश, संदीप, विनय, दीपक, राजकुमार, मानवेंद्र, कल्लू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर
खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी, लंबी कूंद, खो-खो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें क्षेत्र भर के विद्यालयों से आईं टीमों ने प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखाया। कबड्डी प्रतियोगिता छात्र वर्ग के तहत हुए दो अलग अलग मैचों में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोंच व महावीर इंटर कॉलेज सामी की टीम ने क्रमशः आरएस विद्या पीठ जमरोही कलां व आईटीआई बद्री प्रसाद कॉलेज की टीम को हराया। लंबी कूद छात्रा वर्ग में आरएस विद्या पीठ जमरोही कलां की छात्रा रोशनी ने अपने ही स्कूल की छात्रा शिवी को हराया।
खो-खो छात्रा वर्ग में कुसमरा इंटर कॉलेज की टीम ने सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज कोंच की टीम को हराया। बद्री प्रसाद के छात्र हिमांशु पटेल ने बांसुरी वादन में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। सभी विजेता छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं में जितेंद्र सेंगर, विवेक द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, रंजीत कुशवाहा रेफरी की भूमिका में रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि एसपी रवि कुमार व विशिष्ट अतिथि अरविंद चौहान ने खिलाड़ी छात्र- छात्राओं से परिचय प्राप्त कर खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।