सीडीओ डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव ने प्रिंटिंग मैंटेरियल एवं पुस्तकों के वितरण का फीता काटकर किया शुभारम्भ

उरई/जालौन। शनिवार को डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी जालौन द्वारा शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशन) के अंतर्गत प्रिंटिंग मैंटेरियल/पुस्तकों के वितरण का शुभारंभ फीता काटकर विकास भवन, उरई में किया गया।
जिसमें समस्त बाल विकास परियोजनाओं में कुल 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ईसीसीई प्रिंटिंग मैटेरियल/सामग्री गतिविधि पुस्तिकाएं, वार्षिक गतिविधि कैलेंडर, पहल पुस्तकें एवं पोषण मैनुअल पुस्तक वितरित करते हुए उन्हें 03 से 06 वर्ष के बच्चों की आंगनवाड़ी केंद्रों पर शत- प्रतिशत उपस्थिति कराते हुए उनका सामाजिक व शैक्षिक ज्ञान में विकास तथा खेल खेल में स्कूल पूर्व शिक्षा तथा पोषण की देखभाल करने हेतु निर्देशित किया गया, बच्चों के 1000 दिनों को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि ईसीसीई सामग्री का सही तरीके से उपयोग कर आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपस्थित बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा में दक्ष किया जाये। जिससे वह बच्चे 6 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद सीधे विद्यालय में कक्षा प्रथम में प्रवेश करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री इफ्तेखार अहमद द्वारा कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि बच्चों को खेल-खेल के साथ शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य ई0सी0सी0ई0 सामग्री एवं प्री-स्कूल केंद्रों का वितरण कराया जा रहा है, जिससे आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा का विकास हो सके तथा सामाजिक और नैतिक ज्ञान में भी पूर्ण रूप से दक्ष हो जिसके फलस्वरूप जिससे देश की युवा पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके तथा अपने भक्तों को वह देश का नाम उज्जवल करें, बाल विकास परियोजना अधिकारी उरई शहर श्रीमती विमलेश आर्या के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बनाई गई रंगोली की सभी ने प्रशंसा की,
जनपद में 1446 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए गतिविधि पुस्तिकाएं, वार्षिक गतिविधि कैलेंडर, पहल पुस्तिका एवं 1815 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पोषण मैनुअल पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान बाल विकास अधिकारी गीता वर्मा, कपिल शर्मा, गोमती देवी एवं मुख्य सेविका सरोज देवी, देवेंद्र कुमारी एवं कमलेश स्वर्णकार, आकांक्षा सक्सेना टीएसयू प्रतिनिधि सहित वरिष्ठ लिपिक रमाकान्त दोहरे व आदर्श तिवारी उपस्थित रहे।