मंडलायुक्त रोशन जैकब ने केजीएमयू का किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के गांधी वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित संबंधित डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने डाक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू, मलेरिया के जो मरीज हैं। इनके लिए एक वार्ड अलग बना लिया जाए, जिससे चिकित्सा सुविधा में आसानी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड में संबंधित डॉक्टर समय से राउंड लेते रहे इसमें किसी प्रकार के शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सबसे पहले उन्होंने डेंगू , मलेरिया के मरीजों से संवाद किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने मरीजों से संवाद करते हुए कहा कि कोई भी दवा बाहर से तो नहीं लेनी पड़ रही है, सारी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, इसकी जानकारी लिया। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि जो दवाइयां अस्पताल में उप्लब्ध है, उन दवाईयों को अनावश्यक रूप से बाहर से ना लिखा जाये और जो दवाइयां अस्पताल नहीं उपलब्ध है। उन दवाईयों का लिस्ट बनाकर हमें बताया जाये। मंडलायुक्त श्रीमती जैकब ने गांधी वार्ड में बने एचआरएफ औषधि सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित से दवाओं के बारे में जानकारी लिया। और उक्त के पश्चात औषधि स्टोर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने पूछा कि सभी औषधियां स्टोर गो-डाउन में उपलब्ध है कि नहीं तो सम्बधित ने बताया कि लगभग सभी दवाइयां उपलब्ध है। जिस पर उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजो को सस्ते दरों पर दवा उपलब्ध कराया जाए। जो दवाइयां नही उपलब्ध है, केवल वही दवाइयां एचआरएफ स्टोर से लेने के लिए कहा जाये।
मंडलायुक्त ने इमरजेंसी ओपीडी में कितने मरीजो का उपचार किया गया इसकी जानकारी लिया और मरीजो के एडमिशन रजिस्टर को भी चेक किया। साथ ही, मरीजो से जानकारी लिया कि डॉक्टर अपने समय से राउंड पर आते है कि नही। वहां बताया गया कि अभी डॉक्टर राउण्ड पर नही आये है। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संबंधित डॉक्टर नियमित रूप से वार्डो में राउंड पर आना सुनश्चित करें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मरीजो को भोजन समय से उपलब्ध कराते रहें। अस्पताल से सम्बधित डॉ ने बताया कि डेंगू के मरीजों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा है। सभी मरीजो और उनके अटेंडेंट को भोजन भी समय से दिया जा रहा है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये और सभी वार्डो के बेड सीट नियमित रूप से बदलते रहे।