उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सहारा इंडिया कार्यालय के बाहर जमाकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अयोध्या। आज दूसरे दिन भी गोसाईगंज सहारा एजेंट पवन कसौधन के नेतृत्व में नगर के समाजसेवी हनुमान सोनी भी सहारा के दर्जनों एजेंटों एवं सैकड़ो जमाकर्ताओं के साथ पैसे वापस न मिलने पर सहारा इंडिया कंपनी कार्यालय के बाहर दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। कंपनी से अपने पैसे जल्द वापस करने की मांग की। कार्यालय में कंपनी के कर्मियों ने जमाकर्ताओं को कोई जवाब नहीं दिया।
जमाकर्ताओं का आरोप है कि किसी का तीन साल कोई दो सालों से अपने ही पैसे को लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन से मांग की है सहारा इंडिया जमाकर्ता प्रदीप कुमार सुनील कुमार नरसिंह सुनील कुमार पांडे राजेश कुमार नन्हे चौहान सितारा देवी संत राम राजभर रणजीत राजेश कुमार गुप्ता सुनील कुमार पवन गुप्ता राजेश तिवारी देव नारायण यादव मंजू सोनी शत्रुघन अनिल सोनी रामचंद्र प्रजापति नरसिंह बहादुर वर्मा रामजीत यादव विनोद कुमार सिंह विकास जयसवाल राकेश चंद्र पाठक आदि सैकड़ों लोग सहारा इंडिया कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे थे सहारा इंडिया मुर्दाबाद सुब्रत राय मुर्दाबाद बैंक मैनेजर मुर्दाबाद का नारा लगाया जा रहा था। यह धरना का दूसरा दिन था। दो साल हो गए हैं, पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है। जिसे लेकर वह कई बार कार्यालय में गए, लेकिन उन्हें आगे जमा करने पर दबाव डाला गया। 2018 में सहारा श्री ने भी टाइम मांगा है। उधर कृषि मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा 19 नवंबर को सहारा इंडिया की क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी, इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी सहारन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसाइटी की सभी स्कीमों पर बैन लगा दिया गया है। जमाकर्ताओं की जिला प्रशासन के अधिकारियों से मांग है कि सहारा इंडिया से उनका पैसा उन्हें दिलवाया जाए। वह अपने पैसे की मांग को लेकर मजबूरी में सड़कों पर उतरे हैं। मामले को लेकर प्रभावित लोगों की ओर से डीएम व एस एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। जब तक उनका पैसा उन्हें वापिस नहीं मिलता वह संघर्ष करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button