उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

चौरी चौरा की घटना को 100 वर्ष पूरे होने पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकली तिरंगा यात्रा

जगम्मनपुर। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध पं० परशुराम द्विवेदी पीजी कॉलेज जगम्मनपुर जिला जालौन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विगत 7 दिनों से संचालित विशेष शिविर का समापन किया गया। इसके साथ ही चौरी -चौरा की ऐतिहासिक घटना के आज 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी अग्निवेश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया एनएसएस विश्वविद्यालय समन्वयक श्री मुन्ना तिवारी के निर्देश के मुताबिक महाविद्यालय द्वारा 13 मार्च से राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम दिवस नशा उन्मूलन द्वितीय दिवस स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की प्रेरणा के साथ स्वच्छता अभियान, तीसरे दिन पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी, चौथे दिन दहेज और घरेलू हिंसा को समाज के लिए घातक बताते हुए मिशन शक्ति के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की परिचर्चा, पांचवें दिन मलिन बस्तियों में भ्रमण कर सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, छठवें दिन योगा व्यायाम के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

शिविर के अंतिम जिन मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शिशिर कुमार सिंह द्वारा सामुदायिक विकास और युवा नेतृत्व विषय पर स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया गया। इसके साथ ही आज 20 मार्च को आजादी आंदोलन की ऐतिहासिक चौरी चौरा घटना के 100 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने तिरंगा यात्रा निकालकर अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देकर शिविर का समापन कर दिया। इस अवसर पर द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी चंद्रभान सिंह ने सभी का आभार धन्यवाद किया। इस दौरान मुख्य रूप से कॉलेज के प्रवक्ता राज किशोर त्रिपाठी, शशिकांत चतुर्वेदी, मोहम्मद जावेद, डॉ अवधेश नारायण अवस्थी, कृषि संकाय से मुलायम सिंह कुशवाहा, इंजीनियर विपिन कुमार, अमर सिंह, डॉ विवेक कुमार, नीलम राठौर, डॉ अतुल कुमार, आशीष पांडे, दीपू सिंह, आशु तिवारी एवं सत्येंद्र यादव ने अपना बहुमूल्य सहयोग लेकर शिविर को संपन्न कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button