माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर उनकी संपत्ति कुर्क कराई जाए : मंडलायुक्त
मंडलायुक्त डॉ० आदर्श सिंह ने अधिकारीयों के साथ की समीक्षा बैठक

उरई/जालौन। मंडलायुक्त डॉ0 आदर्श सिंह ने मंत्रिमंडल समूह के निर्देशों के अनुपालन में विभाग वार बिंदुओं पर विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला अपराध, यातायात व्यवस्था एवं अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली जिस पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि अपराधों में निरंतर कार्यवाही की जा रही है पहले की अपेक्षा से अपराध कम हो रहे हैं। भू माफिया, खनन माफिया व लोकेशन माफियाओं चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर उनकी संपत्ति भी कुर्क कराई जाए।
मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति धीमी है लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड तेजी से बनाया जाए ताकि लाभार्थी योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं का टीकाकरण में तेजी लाई जाए साथ ही लम्पी स्किन डिजीज बीमारी से पशुओं का उपचार कर स्वस्थ किया जाए। लंबी स्किन का प्रकरण संज्ञान में आते ही ऐसे पशुओं को आइसोलेट किया जाए ताकि यह संक्रमण फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने कृषि अधिकारी को कहा कि किसानों को सुगमता पूर्वक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने एआरटीओ परिवर्तन को निर्देशित किया कि मध्य प्रदेश से ओवरलोड वाहन जनपद से होकर गुजरते हैं उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। एआरटीओ परिवर्तन ने अवगत कराया कि 1 माह के अंदर एक करोड़ का राजस्व वसूला गया है और ओवरलोड वाहन पर अंकुश लगाया गया ओवरलोड वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर सरकारी विभागों का बकाया विद्युत भुगतान की समीक्षा कर जल्द ही लंबित भुगतान संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर बकाया विद्युत भुगतान कराया जाए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की साथ ही कार्य के प्रति रुचि न लेने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। नई सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने रनिया रेलवे क्रासिंग के समीप रोड खराब 2 दिन के अंदर सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान सम्मान निधि फीडिंग में प्रदेश में 61वें नंबर पर होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने किसान सम्मान निधि फीडिंग में लेखपाल पंचायत सहायक आदि कर्मचारी अधिकारियों द्वारा फीडिंग कर तेजी लाने के निर्देश दिए।
पंचायती राज विभाग द्वारा सामुदायिक शौचालय 563 बनाने का लक्ष्य था जिस पर 559 सामुदायिक शौचालय पूर्ण हो चुके हैं 04 सामुदायिक शौचालय को 15 दिन के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के संबंध में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने स्वयं सहायता समूह, पीडब्ल्यूडी, जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी शाहिद अहमद, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त विकास आयुक्त मिथिलेश सचान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।