तीन दिन पूर्व हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

हरदोई (एजेंसी) : जिले में पुलिस ने 3 दिन पूर्व महिला की हत्या कर शव माइनर में फेंके जाने का पुलिस ने खुलासा किया है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही अवैध संबंधों के शक़ में की थी।
पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के शक को लेकर पति महिला से नाराज था,वाद विवाद के बाद पति ने महिला की गला घोटकर और मारपीट कर हत्या कर दी थी और शव को नहर में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी में जुटी है। हरदोई जिले के थाना शाहाबाद इलाके के सराय कमालुद्दीन पुर गांव के रहने वाले परवेश उर्फ भूरा को पुलिस ने उसकी पत्नी विनीता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल 30 नवंबर को थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र सुखेता माइनर में 30 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया था, जिसकी शिनाख्त विनीता पत्नी परवेश के रूप में हुई थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो कोई भी हैरान रह गई। दरअसल पति परवेश को अपनी पत्नी विनीता पर किसी के साथ अवैध संबंधों को लेकर शक था। जिसके चलते उसने अपनी पत्नी के साथ पहले मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया था।पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।