प्रदेश में नकली शराब से हो रही मौतों को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

उरई। बुधवार दिनांक 9 जून को उत्तर प्रदेश में नकली शराब से हो रही मौतों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी प्रभारी उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देशाई एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे जी के निर्देश पर जनपद जालौन कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा माहिल तालाब पर पहुंचकर गांधी जी का माल्यार्पण कर “रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान” के साथ धरना दिया तथा उत्तर प्रदेश में नकली शराब की बिक्री पर प्रदेश सरकार द्वारा नकेल न कसे जाने की निंदा की तथा कहा कि रोजाना गोरखपुर शामली सहित कई जगह की घटनाएं यह सिद्ध कर रही हैं कि यह शासन प्रशासन शराब माफियाओं के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हैं वादा तो राम राज्य का किया था मगर उत्तर प्रदेश में चारों तरफ रावण राज चल रहा है लोग लोग मर रहे हैं।
इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम नीलांचल ने कहा कि पहले ही सरकार ने कोरोना से मरने वालों की संख्या को छुपाया तथा फर्जी आंकड़े पेश किए। जब हमारे नेता राहुल गांधी जी पहले से कह रहे थे वैक्सीन खरीदी जाए तब यह सरकार के नुमाइंदे भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गृहमंत्री बंगाल में चुनावी रैलियां कर रहे थे जब करोना ने रफ्तार पकड़ ली अब टीवी चैनल पर आकर के घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं वैक्सीन को सभी राज्यों को पूर्णता फ्री किया जाए आए दिन प्रत्येक जनपदों में नकली शराब की फैक्ट्रियां शराब माफियाओं के द्वारा मौत को दावत दी जा रही है यह शासन प्रशासन मूकदर्शक बने हुए तमाशा देख रहा है उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष केके गहोई जिला कांग्रेस कमेटी जालौन के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ दिवोलिया एवं शहर सेवादल अध्यक्ष बृजेश पांडे ने कहा कि अगर शीघ्र से शीघ्र इन शराब की नकली फैक्ट्रियों पर नकेल न कसी गई तो सेवा दल के कार्यकर्ता आज गांधी के चरणों में बैठकर सौगंध खाते हैं हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस सरकार को बेनकाब करने का काम करेंगे वरिष्ठ नेता अधिवक्ता अनुज शर्मा सेवादल जिला उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार रोजाना डीजल पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि कर रही है सरसों के तेल 200 रू के करीब पहुंच गया है ऐसे रामराज्य की परिकल्पना हम लोगों ने नहीं की थी धर्म और जाति की राजनीति करने वाले देश और प्रदेश की जनता के साथ छलावा करने का काम कर रहे हैं जिला उपाध्यक्ष वरुण सक्सेना युवा नेता सिद्धांत शुक्ला ने कहा कि जब भारत के प्रधानमंत्री थे तब देश की जीडीपी 8% से ज्यादा थी आज देश की जीडीपी – 8% से ऊपर पहुंच गई है बड़े-बड़े वादे करने वाली है भाजपा सरकार गरीब मजदूर किसान छात्र व्यापारी विरोधी कार्य करने में मस्त हैं प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शैलेंद्र तिवारी ठाकुर भानु प्रताप सिंह दिनेश शुक्ला वरिष्ठ नेता अवनीश पाराशर सुनील निरंजन वीरेंद्र कुशवाहा महेश खंगार आकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।