सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 34 महिला को दिए गए प्रमाण पत्र

जालौन। इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जालौन मे बुधवार को सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 34 महिला उद्यमियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी उम्मीदवार स्वरोजगार स्थापित कर सकते है।
इस अवसर पर इंडियन बैंक मुख्य शाखा से शाखा प्रबंधक हेमराज सोनकर ने प्रशिक्षित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। और संस्थान के निदेशक राकेश चंद्र त्रिवेदी ने सभी प्रशिक्षित महिलाओं को उद्यमिता विकास के साथ-साथ महिला सिलाई में भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। संस्थान के संकाय स्वयं प्रकाश शुक्ला ने मंच का संचालन करते हुए कहा के आगामी दशहरा एवं दीपावली के त्योहारों को देखते हुए इंडियन बैंक आरसेटी द्वारा मोमबत्ती व अगरबत्ती का प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 अक्टूबर से आरंभ होने जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया नि:शुल्क व आवासीय रहेगा। इस अवसर पर आरसेटी स्टाफ संतोष पांचाल और कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।