एसई विद्युत की अगुवाई में बिजली विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान
दस हजार से ज्यादा के बकाएदारों के घरों में बिजली विभाग ने दी दस्तक

– आधा दर्जन मोहल्लों में विद्युत चोरी के कई मामले आए पकड़ में
कोंच/जालौन। अवैध तरीके से कटिया डालकर बिजली चोरी करने वालों और बिलों का भुगतान नहीं करने वाले जमाये बैठे बकाएदारों से राजस्व वसूल करने के शासन से मिले कड़े निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को विद्युत विभाग के अधिकारी एक्शन मोड में दिखाई दिए। अधिकारियों द्वारा चलाए गए अभियान में दस हजार से ज्यादा के बकाएदारों के घरों की कुंडियां अधिकारियों ने खड़काईं जिससे बिजली चोरी करने वालों सहित बकाएदार उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति रही। कई मोहल्लों में विद्युत चोरी के मामले भी पकड़े गए।
दो दिन पहले अधिशाषी अभियंता द्वारा नगर में चलाए गए अभियान के बाद बुधवार को अधीक्षण अभियंता राजीव वर्मा की अगुवाई में एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता रामू गुप्ता ने विभागीय कर्मियों के साथ कस्बे के मोहल्ला जयप्रकाश नगर, जवाहर नगर, प्रताप नगर व लाजपत नगर में डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिजली चोरी के भी तमाम मामले पकड़ में आए जिनकी बाकायदा वीडियोग्राफी की गई। दस हजार से अधिक के बकाएदार उपभोक्ताओं के घरों की कुंडियां अधिकारियों ने खड़काईं और उनसे राजस्व वसूला तथा भुगतान नहीं देने वाले कई बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। चेकिंग अभियान को देखकर बिजली चोरी करने वाले कई अपने घरों में अवैध रूप से डाले गए कटिया हटाते हुए भी अधिकारियों के कैमरों में कैद हो गए। अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की कि अपने बिजली बिलों की अदायगी हर महीने समय से करें, वैध कनेक्शन से ही बिजली का उपयोग करें वरना कड़ी कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहें। एसडीओ मौर्य और जेई रामू गुप्ता ने भी बकाएदारों को तत्काल अपने बिलों का भुगतान करने की चेतावनी दी। इस दौरान टीजी टू हुकुम सिंह, रिंकू कुमार, धीरज, दीपक, बल्लू आदि विभागीय कर्मी शामिल रहे।
रिपोर्ट : पी. डी. रिछारिया, कोंच