उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं वसुंधरा राजे ने दी ठा. सुरेंद्र सिंह ‘मोना’ को श्रद्धान्जलि

दोनों नेताओं के त्रयोदशी में शामिल होने की उम्मीद

म० प्र० के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बताया नेक दिल इंसान
उरई (राकेश द्विवेदी) राजमाता विजयाराजे सिंधिया के छोटे भाई सुरेंद्र सिंह ‘मोना’ के निधन पर राजस्थान और म० प्र० के भी कई प्रमुख नेताओं की ओर से उन्हें श्रद्धान्जलि देकर उनके व्यक्तित्व को सराहा गया। उनके रिश्तेदारों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्य मंत्री के वसुंधरा राजे सिंधिया त्रयोदशी भोज में शामिल होने की संभावना जताई गई है।
राजमाता सिंधिया के छोटे भाई ठाकुर सुरेंद्र सिंह ‘मोना’ का पिछले दिनों निधन हो गया है। वे 84 वर्ष के थे। निधन की खबर पा कर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिवार को अपनी शोक संवेदनाएं दीं। श्री सिंधिया ने कहा कि मोना साहब अपने सिद्धान्तों पर पूरी जिंदगी चले। समाज के लिए वे एक मानवीय चेहरा थे। रिश्ते में भांजी लगने वाली राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि इतना नेक दिल इंसान अब उनके निकट नहीं है। पूरे समाज के लिए उनका मर्यादा भरा जीवन एक उदाहरण है। नेपाल राजघराने की रानी उषाराजे ने भी अपनी शोक संवेदना में कहा कि वे एक मानवतावादी जिंदगी को व्यतीत करके गए हैं। मंत्री यशोधरा राजे और झालावाड़ के भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह ने भी अपनी संवेदनाएं भेजकर दुःख जताया। म० प्र० के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि उनकी जब भी मोना भाई साहब से भेंट हुई, वे हमेशा मुस्कुराते और ऊर्जावान दिखे। इसके अतिरिक्त पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री भगवान सिंह, पूर्व विधायक रमेश तिवारी, रमेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव ने परिवार को अपनी सदभावनाएं भेज दुःख प्रकट किया। पूर्व विधायक और स्व.मोना के छोटे भाई ध्यानेद्र सिंह ने बताया कि कई स्थानों से उनके पास शोक संदेश आया है। 16 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह उरई आ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button