उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
कालपी पुलिस ने सात जुआरियों को किया गिरफ्तार

कालपी/जालौन। कालपी कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला हरीगंज में जुआ खेलते सात जुआरियों जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया तथा 7700 रूपये बरामद किये तथा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रविवार की शाम कालपी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एडिशनल इस्पेंक्टर उदयवीर सिंह सिपाही अमन, सोमेश, जयकरन, अनुज यादव, अभिषेक यादव, विष्णु आदि ने हरीगंज स्थित सैय्यद बाबा स्थान के पास दबिश दी। जिसमें हारजीत की बाजी लगाते हुये रूस्तम राठौर, इसराज, सोनू राठौर, नासिर, सालिम राइन, विनय राठौर, महिपाल सिंह राठौर निवासी गण मुहल्लां हरीगंज कालपी को जुआ खेलते गिरफ्तार किया तथा जामा तलाशी में 1050 तथा माल फड 6650 कुल 7700 रूपये बरामद किये तथा 52 पत्ता ताश भी बरामद हुये सभी के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।