विद्युत समाधान सप्ताह के पहले दिन 14 शिकायतें आईं, 4 का मौके पर निस्तारण

कोंच (पीडी रिछारिया) विद्युत समाधान सप्ताह में सोमवार को पहले दिन चंदकुआं पावर हाउस पर एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य व जेई टाउन रामू गुप्ता ने उपभोक्ताओं की समस्याएं और शिकायतें सुनीं। इस दौरान कुल 10 शिकायतें सामने आईं जिनमें 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष अन्य शिकायतें निस्तारण हेतु सबंधित कर्मचारियों को सौंप दी गईं। नगर में ही उरई रोड पर स्थित पावर हाउस पर 3 और कैलिया में 1 शिकायत सामने आई। कैलिया में टीजीटू वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।नदीगांव में जेई जितेंद्र वर्मा के समक्ष पहले दिन फिलहाल एक भी शिकायत नहीं आई। बता दें कि विद्युत बिल संबंधी समस्याओं, नए संयोजन लेने व मीटर आदि को लेकर उपभोक्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं व परेशानियों के निराकरण के लिए शासन के निर्देश पर उ प्र पावर कॉर्पोरेशन द्वारा 12 से 19 सितंबर तक प्रत्येक 33/11 केवी उपकेंद्र पर सुबह 8 से देर शाम 8 बजे तक विद्युत समाधान सप्ताह आयोजित किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं की दिक्कतों को दूर किया जा सके।