उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कोंच के शाश्वत ने जेईई एडवांस क्वालीफाई कर नगर का नाम रोशन किया

कोंच (पीडी रिछारिया) मूल रूप से अमीटा गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामप्रकाश गौतम एवं श्रीमती रजनी गौतम के पौत्र शाश्वत गौतम ने जेईई एडवांस में क्वालीफाई कर नगर व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शाश्वत ने सीआरएल रेंक 15173 प्राप्त किया है। उसकी इच्छा आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने की है।
बचपन से ही अत्यंत मेधावी रहे शाश्वत की शुरुआती शिक्षा में काफी व्यवधान रहे और पल पल उन्हें स्कूल बदलने पड़े क्योंकि उनके पिता अजय गौतम भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे जिसके चलते उनके तबादले होते रहे। इसी के साथ शाश्वत के भी स्कूल बदलते रहे। एअरफोर्स स्कूल ओझर (महाराष्ट्र), रॉयल इंटरनेशनल स्कूल नासिक (महाराष्ट्र), क्राइस्ट द किंग स्कूल सुजानपुर (जम्मू कश्मीर), एअरफोर्स स्कूल पठानकोट कैंट आदि में शाश्वत की कक्षा सातवीं तक की पढ़ाई हुई। दिल्ली पब्लिक स्कूल कानपुर से हाईस्कूल 96.97 प्रतिशत अंकों के साथ 2020 में उत्तीर्ण किया। इसके बाद इंटर मीडिएट के साथ आईआईटी की कोचिंग कालरा शुक्ला क्लासेज में दाखिला लेकर तैयारी की और मैदान मार लिया। इतना ही नहीं, जेईई मेंस में 97 परसेंटाइल के साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पहले ही अपना दावा प्रस्तुत कर दिया था। शाश्वत अपनी इस सफलता का श्रेय अपने बाबा-दादी रामप्रकाश-रजनी, पिता अजय, माता मनीषा, नानी सुमन लता तिवारी, चाचा आशुतोष, बुआ ज्योति, फूफा राहुल तिवारी एवं बहन श्रुतिका को इसलिए देता है कि इन लोगों ने हर कदम पर उसका सहयोग और मार्गदर्शन किया। उसके पारिवारिक शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button