घर के पीछे की दीवार तोड़ अज्ञात चोरों ने की लाखों की चोरी

जालौन। घर की पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नगद समेत लाखों के सोने चांदी के जेवर चोरी किए। गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलाईपुरा निवासी श्रीपाल पुत्र राम भरोसे का परिवार शुक्रवार की रात खाना खाकर सो गया। रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने मकान के बगल में खाली पड़ी जमीन की ओर से दीवार तोड़ दी। दीवार तोड़ कर अंदर घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे ढाई लाख रुपये नगद समेत लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह पड़ोसी जब खाली पड़ी जमीन पर कूड़ा आदि फेंकने के लिए गए तो उन्हें दीवार टूटी दिखी। जिसके बाद उन्होंने गृहस्वामी श्रीपाल को इसकी जानकारी दी। जब घर के लोग कमरे में पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली और मौके का मुआयना किया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।