अंकिता के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दिया ज्ञापन

जालौन। झारखंड के दुमका मे निर्दोष बालिका अंकिता की निर्मम हत्या होने के बाद भी दोषियों पर आज तक कार्यवाही न किए जाने पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र सिंह परिहार व विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष दुबे, नगर उपाध्यक्ष अनुराग तिवारी आदि के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को एक ज्ञापन सोपते हुए मांग की है। कि झारखंड के दुमका मे निर्दोष बालिका अंकिता की निर्मम हत्या होने के बाद भी आज तक दोषियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अन्यथा हमारे संगठन आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर जितेंद्र, अभिषेक, तिलक, दीपक, आशीष सिंह, नितेश, देवी शरन, गोलू, सौरभ, गौरव, मनीष एवं राजेश आदि दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।