रोडवेज बस चालक की सूझबूझ से बचे यात्री

कोंच (पीडी रिछारिया) कोंच से मंडल मुख्यालय झांसी के बीच लाइफलाइन की भूमिका निभाने वाली वीरांगना रोडवेज बस गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक से टकराते बाल बाल बच गई। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस सड़क किनारे उतार ली। संतुलन बिगड़ने से हालांकि बस पलट गई लेकिन सवारियां पूरी तरह सुरक्षित रहीं।
घटना के मुताबिक गुरुवार की रात करीब 10 बजे वीरांगना रोडवेज बस यूपी 93 एटी 5008 झांसी से यात्रियों को लेकर कोंच से होकर रावतपुरा वाया नदीगांव जा रही थी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा-सतोह के मध्य मेन रोड पर अचानक कोंच की ओर से आते एक तेज रफ्तार ट्रक से बस आमने सामने भिड़ने ही वाली थी तभी बस चालक रविशंकर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस सड़क किनारे कच्चे में उतार ली। कच्चे रास्ते में आने से बस असंतुलित होकर वहीं पलट गई, गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी यात्री चुटहिल होने से बाल बाल बच गए। इस तरह बस चालक की सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया, चालक की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।