बेतवा में बाढ़ लेकिन खतरे जैसे हालात नहीं : तहसीलदार

कोंच (पीडी रिछारिया) पहूज में बढते जलस्तर को लेकर प्रशासन ने किसी भी तरह के खतरे से फिलहाल इंकार किया है। तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति ने पहूज का निरीक्षण करने के बाद बताया कि अभी फिलहाल किसी भी अनहोनी की कोई आशंका नहीं है, उनकी टीमें लगाकर स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। तहसील क्षेत्र में निकली बेतवा में भी खतरे जैसे हालात नहीं।
जिले में बहने वाली कमोवेश सभी नदियां ऊपरी इलाकों में हुई बेसाख्ता बारिश और बांधों से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी के चलते उफान पर हैं और तमाम इलाकों में बाढ जैसे हालात हैं। इन्हीं सब खबरों के बीच जिले के पश्चिम में निकली पहूज में भी पानी बढ़ने और अनहोनी की आशंकाओं को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन पर प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लेकर पहूज का जायजा लिया। तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति ने कई ऐसे क्षेत्रों जहां जहां से होकर पहूज गुजरती है, में जाकर स्थिति का जायजा लेने के बाद बताया कि पहूज नदी में जलस्तर फिलहाल सामान्य है और किसी अनहोनी की आशंका नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार नदियों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि तहसील क्षेत्र के कई गांव बेतवा नदी के किनारे पर भी हैं और बेतवा इस वक्त बाढ पर भी है लेकिन इन इलाकों में भी फिलहाल अभी खतरे जैसे हालात नहीं हैं और न ही ग्रामीणों को अभी सुरक्षित स्थानों पर भेजने जैसी कोई नौबत बनी है। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह और तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति ने भरसूंड़ा आदि गांवों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। तहसीलदार का कहना है कि प्रशासन अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर निगाह रखी जा रही है।