अधिकारियों नेे चौपालें लगा कर चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया

कोंच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों नेे रविवार को कई गांवों मेें चौपालें लगा कर ग्रामीणों को चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया।
एडीएम प्रमिलकुमार सिंह और एएसपी राकेशकुमार सिंह ने ग्राम तीतरा खलीलपुर में चौपाल लगा कर ग्रामीणों सेे कहा, निर्भीक होकर मतदान करें, लड़ाई झगड़ा बिल्कुल न करें, वोटों को प्रभावित करने केे लिए पैसा या शराब या अन्य तरीकों का प्रयोग करता कोई पाया जाए तो तत्काल प्रशासन को सूचना दें। उधर, एसडीएम अशोक कुमार ने रेंढर पुलिस के साथ ग्राम क्योलारी, खकसीस में जनचौपाल लगाई। एसडीएम अशोक कुमार व एसआई विनोद कुमार यादव ने ग्रामीणों को चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, कहा कि गांव में अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे या कोई भी ऐसा कार्य जो गैर कानूनी है की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उन्होंने गांव में मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण किया जिसमें खासतौर पर पानी, बिजली आदि की व्यवस्था को देखा। उन्होंनेे बताया कि प्रधान प्रत्याशी 75 हजार रुपए, बीडीसी 75 हजार रुपए तथा जिला पंचायत सदस्य एक लाख पचास हजार रुपए तक खर्च कर सकता है। प्रत्याशी अपना खाता बैंक में खुलवाएं। मतदान स्थल के पास कोई भी पोस्टर, बैनर नहीं चिपका सकता है। अगर कोई भी प्रत्याशी शराब या पैसे का प्रलोभन देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रामशंकर बुधौलिया, पवन सोनी, कैलाश गुर्जर, राजू जाटव, अनिल कुमार शिवहरे, राघवेंद्र शिवहरे, उपेन्द्र सिंह चंदेल आदि ग्रामीण उपस्थिति रहे।
(रिपोर्ट : पी. डी. रिछारिया, कोंच)