नगर पालिका कोंच की बोर्ड मीटिंग में एक करोड़ के कार्यों के प्रस्ताव हुए पारित

कोंच (पीडी रिछारिया) नगर पालिका कस्बे के विभिन्न वार्डों में पचास लाख रुपए निर्माण कार्यों पर खर्च करेगी, जबकि कमोवेश इतना ही धन सफाई और रोशनी व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। पालिका बोर्ड की मंगलवार को संपन्न बैठक में एक करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
नगर पालिका परिषद की 20वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता व अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार मौर्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें कुल एक करोड़ रुपए के कार्यों के प्रस्तावों को सभासदों की सर्वसम्मत मंजूरी मिल गई है। पटल पर लाए जाने के उपरांत सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के तहत 50 लाख रुपए की धनराशि से निर्माण कार्य कराए जाएंगे तथा शेष 50 लाख रुपए की धनराशि से प्रकाश व्यवस्था हेतु 750 एलईडी खरीदी जाएंगी। इसी 50 लाख रुपए की धनराशि से ही चूना, ब्लीचिंग पाऊडर व एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा और इसके लिए सफाई कर्मियों में बांटने के लिए सुरक्षा उपकरण भी खरीदे जाएंगे। बोर्ड बैठक में सेनेटरी इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन, आरआई सुनील कुमार, जेई रामवीर सिंह, लिपिक जीवनलाल, विजय अवस्थी, सभासद विशाल गिरवासिया, अमित यादव, महावीर यादव, अनिल पटैरिया, दंगलसिंह यादव, पुष्पेंद्र सलोनिया, मनोज गुप्ता, मुबारक कुरैशी, नसीम निहारिया, नंदिनी कुशवाहा, प्रियंका सर्राफ, सितारा बेगम, अर्चना रजक, विमला देवी, सुनीता वर्मा, वंदना यादव, रुबीना, पूजा भदौरिया, समसुद्दीन मंसूरी, रवि कुशवाहा, जाहिद, शकील मकरानी, नामित सभासद प्रदीप गुप्ता, सुनील शर्मा, नरेश वर्मा, कृष्णा झा आदि मौजूद रहे, जबकी धर्मेंद्र यादव, अरविंद खटिक, वंदना व नामित सभासद शंभूदयाल सोनी किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहे। यदि निकाय चुनाव समय पर होते हैं तो पालिका की मंगलवार को संपन्न हुई बोर्ड बैठक चुनाव से पहले की आखिरी बैठक मानी जा सकती है।