अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

कोंच (पीडी रिछारिया) रात के अंधेरे में कोंच-उरई मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि घटना के तत्काल बाद मौके से गुजर रहे एसडीओ विद्युत कोंच ने मानवीयता दिखाते हुए गंभीर रूप से घायल उक्त युवक को उपचार हेतु अपने वाहन से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरी निवासी 28 वर्षीय मजदूर युवक नीतू बरार पुत्र अच्छेलाल सोमवार की रात अपनी बीमार चल रही पत्नी की उरई से दवा खरीदकर बाइक से अकेला घर लौट रहा था तभी कोंच-उरई मुख्य मार्ग पर ग्राम कैथी मनोरी के बीच विपरीत दिशा से जा रहे अज्ञात वाहन ने नीतू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बुरी तरह कुचल गया। वहीं इत्तेफाक से उसी समय मौके से गुजर रहे कोंच विद्युत एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने सड़क किनारे खून से लतपथ पड़े युवक को देखकर अपनी गाड़ी रोक ली और राहगीरों की मदद से एसडीओ नीतू को अपने वाहन में लिटाकर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज उरई लेकर गए जहां नीतू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। फिलहाल टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का अभी पता नहीं चल सका है। मृतक पक्ष द्वारा फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर अभी नहीं दी गई है।