दलित छात्र की मौत के मामले में बहुजन समाज ने निकाला कैंडिल मार्च, बच्चे को दी श्रद्धांजलि

कोंच (पीडी रिछारिया) पिछले दिनों राजस्थान के जालौर में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत के मामले में यहां का बहुजन समाज खासतौर पर बाल्मीकि समाज खासा नाराज हैं। बहुजन समाज ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत बच्चे को श्रद्धांजलि दी, जबकि बाल्मीकि समाज ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बच्चे की मौत पर मुआवजा एवं शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की है।
भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा ने मंगलवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को दिया जिसमें कहा गया कि राजस्थान के जालौर के स्कूल में दलित छात्र इंद्रकुमार मेघवाल द्वारा मटके से पानी पीने को लेकर गुस्साए शिक्षक ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। महासभा ने शिक्षक की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग करते हुए पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा दिए जाने और पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा सरकार से दिलाए जाने की मांग की है। इससे पूर्व सोमवार की देर शाम बहुजन समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत बच्चे को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन मौकों पर महासभा के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह, दीपू पेंटर, नरेंद्र आगवान, मंगल, मोहन सिंह, शैलेंद्र, राजकुमार, भरतलाल, पप्पू, ऋतिक नाहर, अजय, श्याम जी, दिलदार, सुनील, अमित, जितेंद्र राय, अखंड प्रताप सिंह, नीरज चौधरी, आशीष, दीपेश खैरी, किंग साहब, किशोर सिंह, सुजीत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।