महिला के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने पर तीन के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

कोंच (पीडी रिछारिया) घर में घुसकर महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर के मोहल्ला तिलकनगर निवासी प्रियंका दुवे पत्नी मनीष दुवे ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले तीन सगे भाई बीते करीब दो माह से अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे हैं और उक्त लोग उसके घर पर सामग्री फेंक देते हैं। उसने जब विरोध जताया तो 17 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे उक्त तीनों भाई एकराय होकर उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए लात घूसों से उसे बुरी तरह मारापीटा जिससे वह घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर अन्य पड़ोसी मौके पर आ गए जिसके बाद उक्त तीनों भाई पुलिस से शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पुलिस ने उक्त तीनों भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।