ग्राम पंचायत गिगौरा में युवा शक्ति संगठन द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कुठौन्द/जालौन। ब्लॉक कुठौन्द के ग्राम पंचायत गिगौरा में युवा शक्ति संगठन द्वारा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे 1600 मी की दौड़ में प्रथम स्थान जीतू सिंह तरसौल दूसरा स्थान मनीष तोमर और तीसरा स्थान अखिलेंद्र सिंह ने हासिल किया। तथा 800 मी की दौड़ में प्रथम स्थान शिवम राठौर जखा, दूसरा स्थान आशीष राठौर जखा और तीसरा स्थान शिवा ने प्राप्त किया।
युवा शक्ति संगठन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर नरपाल ने अब्बल आए प्रतिभागियों को सील्ड और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। युवा शक्ति संगठन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर नरपाल ने बताया कि युवा शक्ति संगठन पिछले दो सालों से जनपद के चार ब्लॉक कुठोंद, जालौन, महेवा, कदौरा में युवाओं के साथ संविधानिक मूल्यों पर काम कर रहा है।
यह संगठन युवाओं का, युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा बनाया गया संगठन है जो गांव गांव में चौपाल, खेल, सप्ताहिक बैठक, नुकड़ नाटक के माध्यम से संविधान के मौलिक कर्तव्य और समता, समानता, बंधुत्व और न्याय की अवधारणा को धारण करने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर उपस्थित युवा शक्ति संगठन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर नरपाल पाल, पंचायत लीडर विष्णु पाल, शांतना प्रजापति, विपिन कुमार, प्रिंशु कुशवाहा, मान सिंह, शिव सेवक आदि लोग मौजूद रहे है।