उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
जन्माष्टमी को लेकर कालपी के बाजार में दिखी रौनक

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) जन्माष्टमी को लेकर कालपी के बाजार में रौनक देखने को मिली तथा बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने लड्डू गोपाल की आकर्षक डिजायनों की ड्रेस मुकुट माला व पलना व फूला के अलावा हाईबैक सोफा की खरीददारी जमकर की। इस दौरान पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही।
गुरुवार को नगर के मुख्य बाजार टरननगंज में जन्माष्टमी को लेकर खास रौनक देखने को मिली तथा बड़ी संख्या में महिलाओं पुरूष व बच्चों ने आकर्षक डिजायनर पोशाक, माला, झूला, पलना व हाईबैक सोफा के अलावा डिजायनर बाल मुकुट की जमकर खरीदारी की। शासन द्वारा 19 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी की घोषणा के बाद बजारों में रौनक रही। इस दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।