उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज में छात्रों को वितरित किये गए तिरंगा झंडा

अकोढ़ी दुबे। देश के 75वें आजादी महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज के उप प्रबंधक डॉ प्रियंक शर्मा ने अपने छात्र छात्रों को तिरंगा झंडा वितरित किये तथा छात्रों से अपील की कि वे इस तिरंगे को सम्मान के साथ अपने अपने घरों में फहराये व समय सीमा के अंतर्गत घरो से उतार कर अपने पास रखे क्योंकि तिरंगा हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज है इसलिए इसका अपमान न होने देना। इस मौके पर नीरज कुशवाहा, मुकेश कुमार, अवनीश पाल, सुमित कुमार, अमित यादव, राजू कुशवाहा, जगराम पाल सहित छात्र छात्रों ने हर घर तिरंगा लगाने की शपथ लेकर देश की आजादी का महोत्सव मनाने की शपथ ली।