मायके में रह रही 27 वर्षीय महिला की हुई मौत

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शांहजापुर में बीते 3 साल से मायके में रह रही 27 वर्षीय महिला बीमारी के चलते मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय उरई भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शांजापुर का है जहां बीते बुधवार को बीते तीन साल से अपने मायके में रह रही 27 वर्षीय श्रीमती रोशनी पत्नी अनिल ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया। पीड़ित पिता चन्द्र भान निवासी शाजापुर ने बताया कि उसने अपनी लड़की की शादी 5 वर्ष पूर्व कोंच में अनिल के साथ हिन्दू रीति रिवाज से कई थी। ससुराली जनों द्वारा प्रताड़ित करने के चलते मुकदमा भी चल रहा है तथा 3 साल से उसकी लड़की उसके पास रह रही थी तथा उसके 3 साल की एक लड़की भी है। उसकी लड़की मानसिक रूप से बीमार रहने लगी तथा 3 / 4 माह से इलाज भी चल रहा था। बुधवार को उसकी मृत्यु हो गयी। पीड़ित पिता की सूचना पर कालपी कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र सिंह के निर्देश पर ज्ञानभारती चौकी प्रभारी अमर सिंह ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर शव का पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय उरई भेज दिया।