ग्राम छौंक में अज्ञात युवक का मिला शव, मौके पर पहुँची पुलिस

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) कालपी कोतवाली की ज्ञान भारती चौकी क्षेत्र के ग्राम छौंक बस स्टॉप में 28 वर्षीय भिखारी जिसका नाम पता अज्ञात मृत अवस्था में पाये जाने पर वहां से निकल रहे गांव के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाते के बाद पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लेते हुये पंचायत नामा भरते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय उरई भेज दिया।
कालपी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञान भारती चौकी क्षेत्र के ग्राम छौक हाई-वे के समीप बस स्टॉप में स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर बीती बुधवार की देर शाम भिखारी अज्ञात युवक की मृत्यु की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही तत्काल ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज अमर सिंह सिपाही गोपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अज्ञात शव को कब्जे में लेकर प्रधान लज्जा देवी पत्नी उमाशंकर विश्वकर्मा एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय उरई पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है। शव के शिनाख्त के लिये पुलिस प्रयासरत है।