अधिवक्ताओं के साथ काम करने की सुखद अनुभूतियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता : गांगुली

कोंच (पीडी रिछरिया) कोंच के सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली के प्रयागराज स्थानांतरण हो जाने पर मुंसिफी में अधिवक्ताओं ने उन्हें भाव भीनी विदाई दी। इस अवसर पर जेएम गांगुली ने अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें यहां जो प्यार, सम्मान और सहयोग मिला उससे वह यहां न्यायिक कार्यों को बेहतर ढंग से अंजाम दे पाए। कोंच के अधिवक्ताओं के साथ काम करने की सुखद अनुभूतियों और स्मृतियों को वह हमेशा संजो कर रखेंगे।
मुंसिफी कोर्ट परिसर में सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली के मुख्य आतिथ्य व ऐल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष संतलाल अग्रवाल की अध्यक्षता सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली के मुख्य आतिथ्य और अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन अभिसिक्ता यादव के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए विदाई समारोह में अधिवक्ताओं ने जेएम गांगुली का बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया, साथ ही अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए। अधिवक्ताओं ने स्थानांतरित जेएम गांगुली की अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलने कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छोटी बालिकाओं ने साजबाज के बीच अपनी सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। संचालन नर सिंह गहरवार ने किया। इस मौके पर पूर्व बारसंघ अध्यक्ष रवींद्रनाथ खरे, ओमशंकर अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, विनोद निरंजन सेता, जितेंद्र पांडे, ब्रजेंद्र वाजपेयी, संतोष खरे, राजेंद्र कुमार, अवनीश, इंद्रजीत, उमेश व्यास, अशोक चौहान, संजीव गुर्जर, साकेत चतुर्वेदी, राजकुमार गोयल, कृष्ण गोपाल सौनकिया, संदीप श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, विश्वेश शर्मा, मोहन सिंह, असित कुशवाहा, संजय सीरौठिया, अभिनीत श्रीवास्तव, रामकुमार खरे, अरुण वाजपेयी, अरुण मिश्रा, महेंद्र श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। समारोह के आयोजक व पूर्व बार संघ अध्यक्ष रवींद्र नाथ खरे ने आभार जताया।