अच्छी खबर ! कोंच के बच्चों के साथ फिल्म बनाएंगे मुंबई के फिल्म निर्माता
कोंच (पीडी रिछरिया) कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन सुबह वाले पहले सत्र में मुंबई से आए फिल्म निर्देशक/निर्माता रवींद्र चौहान ने कोंच क्षेत्र के बाल कलाकारों के साथ फिल्म मेकिंग को लेकर बात की और अभिनय के गुर बताए।
मुंबई के जानेमाने फिल्म निर्माता/निर्देशक रवींद्र चौहान ने कहा कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन ऐसे छोटे से कस्बे में होना अद्भुत है जहां सिनेमा का कुछ भी माहौल नहीं है। उन्होंने देखा है कि फेस्टिवल से जुड़े बच्चों में गजब की प्रतिभा है, वह आने वाले समय में अपने सिने चंबल प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कोंच की माटी पर कोंच के बच्चों के साथ शॉर्ट फिल्म का निर्माण जरूर करेंगे। फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि फेस्टिवल की यही कोशिश है कि कोंच क्षेत्र के बच्चों को फेस्टिवल के माध्यम से मुकम्मल मंच उपलब्ध कराए।