भीषण उमस में बिलबिलाए लोग, जैसे तैसे काम चलाऊ सप्लाई दे पा रहा है विभाग

– अधिशासी अभियंता टेस्टिंग ने लिया बिजलीघर का जायजा
कोंच (पीडी रिछारिया) ट्रांसफार्मर धड़ाम होने से आधा कस्बा बुरी तरह प्रभावित है। रविवार तक ट्रांसफार्मर कोंच पहुंचने और सोमवार तक आपूर्ति सामान्य होने की उम्मीद है। फिलहाल, ग्रामीण के ट्रांसफार्मर पर उक्त प्रभावित इलाके का लोड डाला गया है और पानी जैसी जरूरतों के लिए काम चलाऊ सप्लाई दी जा रही है।
शुक्रवार की दोपहर उरई रोड स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर कस्बे को सप्लाई देने वाला फर्स्ट फीडर का 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से आधी कोंच बुरी तरह प्रभावित हुई है। बिजली विभाग इधर उधर की काट कर किसी तरह लोगों को काम चलाऊ सप्लाई दे पा रहा है। बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण इस भीषण उमस में लोग बुरी तरह बिलबिलाए हैं। अधिशासी अभियंता टेस्टिंग मनोज कुमार ने भी शनिवार दोपहर बिजलीघर का जायजा लिया। जेई टाउन गौरव कुमार ने बताया है कि डिमांड पर 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर अलॉट हो गया है जिसके शाम तक प्रयागराज से चल कर रविवार तक कोंच पहुंचने की उम्मीद है। उसकी स्थापना और टेस्टिंग के बाद सोमवार सुबह तक सप्लाई नॉर्मल होने की पूरी आशा है।