उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

संसार में माता पिता से बढ़कर और कोई नहीं : पं शशिकांत द्विवेदी

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) कच्चे-पक्के कुड़वारे की पालनहार मताई। संसार में माता पिता से बढ़कर कोई नहीं हैं। ईश्वर के रूप में माता पिता ही होते हैं। इनकी सेवा से ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। यह विचार औरैया रोड जालौन स्थित ब्रजधाम में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामलीला समिति के अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी ने व्यक्त किए एवं अध्यक्षता डॉक्टर रामशंकर भारती ने की।
श्री रामलीला समिति जालौन के अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी ने श्रद्धांजलि समारोह का उदघाटन करते हुए कहा कि इस नई परम्परा से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि माता पिता की सेवा से बढकर कुछ भी नहीं है। जीवन में उनके उपकारों को नहीं भूलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि श्री शिवराम महाजन जिला सह संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद जालौन ने कहा कि माता पिता और गुरु हमारे जीवन आदर्श हैं। इनको सदैव स्मरण करना हमारा कर्तव्य है। संगीताचार्य रामरूप वर्मा की पूज्यनीय माता जी स्वर्गीय देशरानी पत्नी स्वर्गीय गोटीराम पिरौनिया विलाया बालो की बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अनुराधा कठेरिया, रमेश चंद्र जाटव एडवोकेट, पूर्व प्रधानाचार्य ब्रजमोहन विश्वकर्मा, सरदार दयाराम कोंच, संतराम मास्टर, नाथूराम ताड़ौल, जयदेव कुम्हरार, नंदराम मिस्त्री, ओम प्रकाश जाटव, पप्पू ठेकेदार, कन्हैया लाल क्योलारी, परमानंद चंचल कुसमिलिया, मोहन कपासी, अजय मास्टर व्योना राजा, श्याम भारती हरीपुरा, जिलाध्यक्ष भानु बंगरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। देर रात्रि तक चले संगीत समारोह में शिप्रा आजाद कानपुर, मंजूलता सिंगर जालौन, सुरेन्द्र जहरीला, जसवंत सिंह डीहा ने संगीत समारोह को मधुर संगीत से सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button