सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा की मौजूदगी में 60 लोगों को बांटी गई घरौनी

जालौन (ब्रजेश उदैनिया) तहसील परिसर में आधा दर्जन गांवों की लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा की मौजूदगी में घरौनी वितरण की गई। घरौनी पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से झूम उठे।
सरकार की मंशा के अनुरूप गांव गांव में प्रत्येक घर की घरौनी तैयार कर उसका विधिवत वितरण शुरू किया जाने लगा है। गांव में बरसों से बने ग्रामीणों के मकान जिसका कोई लेखा-जोखा ना होने से आपस में विवादों का झंझट बना रहता था। इसके अलावा जिस प्रकार किसानों को उसकी कृषि भूमि की खतौनी दी जाती थी। उसी प्रकार से प्रत्येक ग्रह स्वामी को उसके नाम की घरौनी उपलब्ध होगी तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांव दहगुवां, सिकरी राजा, खर्रा, लौना, कुसमरा आदि के तकरीबन 60 लोगों को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एसडीएम राजेश सिंह तहसीलदार बलराम गुप्ता ने घरौनी वितरण की। सभी लोगों ने घरौनी पाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर समस्त लेखपाल मौजूद रहे।