मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना मेरी जिम्मेदारी, सेवा का माध्यम है राजनीति : विधायक

कोंच/जालौन। माधौगढ़-कोंच विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, उनके लिए राजनीति का मतलब लोगों की सेवा करना है और जनता के इस भरोसे को वह किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे। क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने दी जायेगी। यह बात उन्होंने तहसील क्षेत्र के ग्राम छानी व क्योलारी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान कही। उन्होंने सामने आईं समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कराए जाने का भरोसा भी ग्रामीणों को दिया।
रविवार सुबह सबसे पहले विधायक कोंच विकास खंड के ग्राम छानी पहुंचे जहां ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। फूलमालाओं से लाद कर उन्हें ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के बीच विधायक को पगड़ी पहनाई और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन शिक्षक रामशंकर ने किया। वहीं नदीगांव विकास खंड के ग्राम क्योलारी में विधायक ने पार्वती बाल कन्या विद्यालय भवन निर्माण हेतु वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, ग्रामीणों ने विधायक का अभिनंदन किया। संचालन ऋषि उपाध्याय ने किया। इन मौकों पर सुनील शर्मा, शीलू पटेल पड़री, कौशल किशोर, संतोष चतुर्वेदी, शैलेंद्र निरंजन, सोनू पटेल बोहरा, विकास पटेल धनौरा, दीपक तिवारी कैलिया, मनोज खमेले, लालजी चांदनी, अमित बादल, प्रदीप उपाध्याय, भरत सिंह ठाकुर, महेश प्रताप सिंह, महेश पांडे रेंढ़र, दीपू पटेल, राघवेंद्र बदउआं, मांडवी शर्मा, फूलसिंह कुशवाहा, विक्रम सिंह, पार्वती कन्या बाल विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।