प्रदेश सरकार की स्थानांतरण नीतियों के विरोध में स्वास्थ्य विभाग के लिपिक संवर्ग ने किया कार्य बहिष्कार

उरई। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार की स्थानांतरण नीति के विरोध में सोमवार से कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू कर दिया।
सीएमओ कार्यालय में आयोजित सभा में संगठन के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि सरकार की स्थानांतरण नीति में मनमानी की गई है न तो महिलाओं का ध्यान रखा गया और ही दिव्यांग कर्मचारियों का। मनमाने तरीके से पांच सौ से आठ सौ किलोमीटर दूर ट्रांसफर कर दिए गए। कई कर्मचारियों का तो समय भी पूरा नहीं हुआ था, तब भी उनका ट्रांसफर आठ सौ किलोमीटर दूर कर दिया गया। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला मंत्री राजेश उपाध्याय ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर चल रहा यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार ट्रांसफर नीति में सुधार नहीं करती है। इस दौरान एसके त्रिपाठी, कौशलेंद्र प्रताप, हरीमोहन, अरविंद, सतीश, देवेंद्र, चंद्रशेखर, प्रदीप, देवपाल सिंह, राघवेंद्र भदौरिया, मीना कटियार, दिलीप सक्सेना, मुन्नालाल आदि मौजूद रहे।