शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ० प्र० की बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौन। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी, प्रबंध कार्यकारिणी, साधारण सभा की बैठक 14/15 अप्रैल को एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, सीतापुर रोड, बक्शी तालाब, लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री परम श्रद्धेय श्री महेंद्र कपूर जी ने तथा संचालन प्रदेश महामंत्री श्री ऋषि देव त्रिपाठी जी ने किया।
उपरोक्त बैठक में प्रदेश के पदाधिकारीगणो द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी चाही, जिस पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये पदाधिकारिओं द्वारा निम्न समस्याओं को रखा गया। दो दिवसीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मला यादव, उच्च शिक्षा प्रभारी श्री महेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक संवर्ग श्री अजीत सिंह, महामंत्री श्री भगवती सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री श्री शिव शंकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष श्री मातादीन द्विवेदी सहित 51 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी व समस्त जनपदों के जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री सहित लगभग 325 पदाधिकारी सम्मिलित रहे।
शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया जिनमें प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने, आकांक्षी जनपदों सहित अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, जनपदीय स्थानांतरण व पारस्परिक स्थानान्तरण करने, पदोन्नति शीघ्र सम्पादित कराई जाये। मृतक आश्रितों की सम्मान जनक पद पर पदस्थापना की जाये। कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाये। गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखा जाये। प्रत्येक विद्यालय में एक चौकीदार, एक लिपिक व एक सफाईकर्मी की नियुक्ति करने, पति पत्नी को एक ही जनपद में व संभव हो तो एक ही ब्लाक में नियुक्ति देने, प्रतिकर अवकाश प्रदान करने, प्रभारी प्र० अ० को पदानुरूप वेतनमान देने, बीईओ पद पर 50% शिक्षकों का चयन करने, 20 वर्ष की नौकरी पर फुल पेंशन तो 20 वर्ष की नौकरी पर फुल ग्रेच्युटी प्रदान करने, नगर क्षेत्र जालौन में पूर्व की तरह नगरीय एचआरए बहाल करने आदि समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया व निर्णय लिया गया कि माँगों को सरकार के समक्ष रखकर उन्हें पूरा कराया जाएगा। उपरोक्त बैठक में जनपद जालौन से प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत व्यास, डकोर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, कदौरा ब्लॉक कोषाध्यक्ष सत्यपाल, कदौरा ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, शेरशाह सूरी ने बैठक में प्रतिभाग किया।