उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

ग्राम मचकछा ने सर्द रातों का फायदा उठाकर आधा दर्जन बदमाशों ने की चोरी

माधौगढ़ (जालौन) सर्द रातों और घने कोहरे का फायदा उठाते हुए थाना माधौगढ़ के अंतर्गत मचकछा गांव में आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर की दीवार फांद कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि गृह स्वामी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ अवैध हथियारों के दम पर मारपीट भी की गई। उसके बाद वह नगदी और जेवर को उठाकर ले गए। घटना में सच्चाई है लेकिन दिए गए प्रार्थना पत्र पर सवाल और शक दोनों ही दिखाई पड़ते हैं।

थाना माधौगढ़ के मचकछा गांव में सिद्ध बाबा के स्थान पर पूजा करने वाले तेज सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल पाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रात 12.30 बजे के लगभग वह सो रहे थे। उनकी पत्नी प्रेमा देवी टॉयलेट के लिए उठी। तभी आधा दर्जन बदमाश हथियारों से लैस होकर उनके घर में दीवाल फांदकर घुस आए, जिन्होंने उन दोनों को बंधक बनाकर मारपीट की और घर से बीस हजार रुपये नगद व दो लाख से ज्यादा का जेवर उठाकर ले गए। साथ में यह धमकी भी देते गए कि वह दूसरे के कहने पर आए हैं लिहाजा कोतवाली में तहरीर देने की गलती मत करना। घटना सोलह आना सत्य है, पर तहरीर की आखिरी लाइन पूरी घटना पर आधा झूंठ आधा सत्य साबित कर रहा है। कोई बदमाश कैसे कह सकते हैं ? कि वह दूसरों के माध्यम से चोरी करने आये हैं। इसके अलावा रात में घटना होने के बाद सुबह काफ़ी समय तक पुलिस को या गांव वालों को सूचना क्यों नहीं दी ? फ़िलहाल सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अजय कुमार अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। देर शाम तक एडिशनल एसपी राकेश कुमार सिंह, सीओ राहुल पांडेय और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं सीओ राहुल पांडेय ने कहा जल्द ही घटना का खुलासा कर देंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button